हजारीबाग में मेजर ध्यानचंद जयंती पर एबीवीपी ने कराया वॉलीबॉल टूर्नामेंट, पैराडाइज विजेता


जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला, हजारीबाग :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हजारीबाग नगर द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर एकदिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संत कोलंबस महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला पैराडाइज टीम और संत कोलंबस कॉलेज टीम के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पैराडाइज की टीम ने खिताब अपने नाम किया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर कहा कि भारत में खेलों का महत्व मेजर ध्यानचंद के योगदान से हमेशा प्रेरणा देता है। उनकी जयंती 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है। ध्यानचंद को विश्वभर में "हॉकी का जादूगर" और "बाजीगर" के रूप में जाना जाता है। उनके असाधारण गेंद नियंत्रण और गोल करने की क्षमता ने उन्हें खेल इतिहास में अद्वितीय स्थान दिलाया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि खेल से अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवलेश सिंह, रितेश यादव, बाबूलाल मेहता, साहिल सिंह, प्रभात कुमार, साक्षी सिन्हा, यशवंत राणा, उज्जवल तिवारी, शिबू पासवान, पीयूष, संतोष, रौनक, मोंटी, विवेक, पवन, सिमरन और निशु सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने