दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर कुंडहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन




मोहन मंडल जागता झारखंड संवाददाता कुंडहित(जामताड़ा): पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को प्रखंड सह अंचल  कार्यालय कुंडहित में बीडीओ जमाले राजा,प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान,चंचल दास,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा एवं अंचल और प्रखंड के कर्मचारियों ने 02 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि आज सोमवार  को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में माननीय राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री "दिशोम गुरुजी"  शिबू सोरेन का निधन हो गया। उनके निधन पर कुंडहित प्रखंड सहित पूरे झारखंड में शोक की लहर छा गई है। इसी क्रम में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कुंडहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर कुंडहित प्रखंड सह अंचल के अधिकतर कर्मचारी मौजूद रहे। 


 02 मिनट का मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि


इस दौरान कुंडहित बीडीओ जमाले राजा,प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान,प्रभारी प्रखंड  कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा,बीपीआरओ परमेश्वर रजक सहित सभी प्रखंड सह अंचल के अधिकारियों एवं कर्मियों ने 02 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बीडीओ जमाले राजा ने कहा कि दिवंगत माननीय पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 04.08.2025 से 06.08.2025 तक 03 (तीन) दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।


 आज और कल बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय


उल्लखेनीय है कि उक्त अवधि में झारखण्ड राज्य के उन सभी भवनों, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय दिनांक 04.08.2025 एवं 05.08.2025 को बन्द रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने