वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर अहम बैठक सम्पन्न, विश्व आदिवासी दिवस से स्वतंत्रता दिवस तक आयोजित होगा आयोजन

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
आज नव युवक सरना समिति एवं आर्यंस क्लब के तत्वाधान में संरक्षक सुधीर टोप्पो के अगुवाई में आयोजित वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के सफल आयोजन हेतु एक अहम बैठक समाहरणालय मैदान में, दिनाँक 5 अगस्त 2025 को कि गई l जिसमें विभिन्न विभागों में चर्चा कर आयोजन सदस्यों को टीमों में बांट कर कार्यभार सौपा गया l साथ ही शारीरिक सहयोग के साथ-साथ आर्थिक सहयोग के लिए सभी सदस्यों से आग्रह की गई l साथ ही बाहरी सहयोग के लिए एक टीम गठित कर विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जा कर बात करने का निर्णय लिया गया l बैठक के अंत में हमारी झारखंड की पहचान, झारखंड आंदोलनकारी, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं राज्य सभा सांसद रहे देशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर आयोजन समिति द्वारा 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई l इस आयोजन में मुख्य रूप से अभिनव सिद्धार्थ भगत, मनोज भगत, मनोज सोन तिर्की, बसंत तिर्की, सजाल तिर्की, , मुकेश एक्का, विनोद लकड़ा, अनवर अंसारी, वीरेंद्र भगत, कुलदीप उरांव, राज लकड़ा, जितेंद्र उरांव, कार्तिक कुजूर, दीपक कुजूर, सुधीर उरांव, अरुण महली, अभिषेक उरांव, दलीप उरांव, कृष्णा उरांव, रोहित उरांव, अंकित हीरो, रोशन उरांव, कमलेश कांडी, आशीष टोप्पो, संतोष केरकेट्टा, अमित अम्बर मिंज, अजीत पन्ना, विक्रम टोप्पो, नंदु भगत, प्रमोद कुमार पांडा, रंजन कुमार, शंकर भगत, संतोष मिंज, सतीश उरांव, सौरव मिंज, अभिषेक भगत, आलोक एक्का, शशिकांत पप्पू, विवेक उरांव, शशिकांत उरांव, विकास टोप्पो, दिवाकर उरांव, रोशन मुंडा आदि उपस्थित रहें l

Post a Comment

और नया पुराने